Illegal Mining पर बेबस Kamalnath Government, MLA के जान को खतरा, Driver से मारपीट | वनइंडिया हिंदी

2019-09-26 25

How strong the sand mafia is in Madhya Pradesh can be gauged from the fact that people doing sand business are neither afraid of governance nor administration. Yes, here the MLA is being openly threatened to him. At the same time, sand mafias also fiercely beat up their driver. The entire video of the assault has been captured on CCTV.

मध्य प्रदेश में रेत माफियाओं के हौसले किस कदर बुलंद है इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि रेत का कारोबार करने वाले लोग न तो शासन से डरते हैं न ही प्रशासन से। जी हां, यहां खुलेआम विधायक को जान से मारने की धमकी दी जा रही है। वहीं उनके ड्राइवर के साथ रेत माफियाओं ने जमकर मारपीट भी की। मारपीट का पूरा वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया है।

#MPNews #KatniNews